Home / खबरें / OnePlus 13s Price In India : अफोर्डेबल कीमत पर भारत में हुआ लॉन्च, शानदार कैमरा, 3 कलर्स में उपलब्ध, जाने फीचर्स

OnePlus 13s Price In India : अफोर्डेबल कीमत पर भारत में हुआ लॉन्च, शानदार कैमरा, 3 कलर्स में उपलब्ध, जाने फीचर्स

OnePlus 13s Price In India : भारत में वनप्लस कंपनी के द्वारा अपना नया फोन OnePlus 13s को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको तीन कलर्स, जिसमें दो रियर कैमरा एवं एक फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा दमदार बैटरी पैक यानि 5850mAh बैटरी मिल रही है, इसके अलावा यह फोन मेमोरी के अनुसार 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें दमदार फीचर्स मिलते हैं।

OnePlus 13s के खास फीचर्स एवं अन्य जानकारी

OnePlus का यह नया फोन 50MP+50MP के डबल रियर कैमरा के साथ साथ फ्रंट कैमरा 32MP का मिलेगा, चार्जिंग हेतू इस फोन में आपको 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा अन्य खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन क्या हैं, एवं भारतीय बाजारों में वन प्लस (OnePlus 13s) की वेरिएंट के अनुसार कीमत क्या है, आइए जानते हैं..

भारतीय बाजारों में नया स्मार्टफोन वन प्लस द्वारा लॉन्च कर दिया गया है, यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा अपने दो पुराने फोन OnePlus 13R एवं OnePlus 13 के बीच का वेरिएंट रखा है, क्योंकि उनकी कीमत एवं फीचर्स कई लोगों हेतू भिन्नता पैदा कर रहे थे अतः बीच का रास्ता निकलते हुए कंपनी ने यह कॉम्पैक्ट फोन लांच किया है, इस फोम में आपको कई plus key जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसमें प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite टेक्नोलॉजी दी है,

OnePlus 13s Price In India and colors

भारत में वेरिएंट के अनुसार इसकी भिन्न भिन कीमत रखी गई है, जिसमें बेस वेरिएंट यानि 12जीबी+256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत मार्केट में इस समय 54,999 रुपए में मिलेगा, इसके अलावा इसका टॉप वेरिएंट जो 12जीबी+512जीबी स्टोरेज वाला यह फोन आपको इस समय 59,999 रूपए में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को 3 कलर्स में यानि ब्लैक वेलवेट, ग्रीन सिल्क कलर एवं पिंक स्टेन आदि में मिल जाएगा। इसके अलावा अन्य फीचर्स कंपनी द्वारा दो कॉन्फिग्रेशन उपलब्ध करवा रही है।

फीचर्स स्पेसिफिकेशन एवं कैमरा क्वालिटी

इस स्मार्टफोन में 1600 Nits की पीक ब्राइटनेस एवं 120Hz रिफ्रेश रेट उपलब्ध करवाया गया है, 6.32-inch वाला FHD+ LTPO डिस्प्ले भी में यह फोन आता है। Sbi का कार्ड use करने पर इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर्स भी आप ले सकते है। टेलीफोटो से लैश 50 mp कैमरा एवं अन्य कैमरा जो Sony LYT-700 वॉइड एंगल से लेंस 50MP रियर कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए सामने का कैमरा भी 32MP का दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 सोने के रेट में 1018 रूपए की बड़ी गिरावट, चांदी में तेजी के साथ 1 लाख 5 हजार के पार देखे रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *