Home / खबरें / UP Free Irrigation: फ्री में सिंचाई हेतू सरकार की योजना, 45 हजार सोलर पंप करवाएगी ये सरकार देखे खबर

UP Free Irrigation: फ्री में सिंचाई हेतू सरकार की योजना, 45 हजार सोलर पंप करवाएगी ये सरकार देखे खबर

हाल ही में उतर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुफ्त में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने की बड़ी योजना बना रही है, दरअसल सरकार प्रदेश में कुल 45 हजार सोलर पंप जो पीएम कुसुम योजना (Pm kusum scheme) के तहत मुहैया करवाएगी। इस स्कीम में उतर प्रदेश के किसानों को 2 हॉर्स पॉवर (2HP) से 7.5 हॉर्स पॉवर (7.5HP solar panel) तक देगी। सरकार की योजना है कि इन सोलर पंप हेतू प्रदेश के किसानों को खरीद पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी।

UP Free Irrigation solar system| किसानों को सिंचाई सुविधा

उतर प्रदेश द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत 60 फीसदी सब्सिडी तक सोलर पंप मुहैया करवाएगी, इससे पहले वित वर्ष भी सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को 28811 सोलर पंप मुहैया करवा चुकी हैं, जबकि इस वर्ष भी किसानों की सिंचाई हेतू कम लागत हो इसके लिए यह स्कीम दोबारा से प्रदेश के किसानों को लाभ हेतु चालू कर रही है।

कृषि विभाग की योजना पीएम कुसुम योजना के तहत जल्द ही सोलर पंप हेतू आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, एवं इस वित वर्ष 2025- 26 में कुल 45 हजार सोलर पंप किसानों को 60 फीसदी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। सरकार द्वारा ऊर्जा के अन्य वैकल्पिक स्त्रोत जैसे सौर ऊर्जा पर ध्यान दे रही है, ताकि किसानों को सस्ती दरों पर बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे। कृषि विभाग का कहना है कि इस योजन हेतु उतर प्रदेश सरकार को अनुमोदन हेतू भेज दिया गया है। जिसके बाद आवेदन किसानों से आमंत्रित किए जाएंगे।

प्रदेश में पीएम कुसुम योजना का संचालन पहली बार साल 2019- 20 में शुरू किया गया था जबकि इससे पहले ही सोलर पंप स्थापित करने की प्रक्रिया साल 2013- 14 में शुरू की जा चुकी थी। इस योजना का संचालन भारत सरकार के सहयोग से संचालन किया जाता है जिसमें किसानों को प्रत्येक वर्ष विभिन्न राज्यों के किसानों को 2 हॉर्स पॉवर से 7.5 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप मुहैया कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें 👉 मंडियो में तेजी के बाद रेट हुआ धड़ाम जाने आज सरसों भाव राजस्थान / हरियाणा / मध्य प्रदेश 11 जून 2025 को क्या रहे

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *