Home / खबरें / Jio recharge plans: जियो का नया प्लान मात्र 175 रूपए में किया लॉन्च, मिलेंगे डेटा एवं कॉलिंग प्लान सहित फ्री एप्स एक्सेस

Jio recharge plans: जियो का नया प्लान मात्र 175 रूपए में किया लॉन्च, मिलेंगे डेटा एवं कॉलिंग प्लान सहित फ्री एप्स एक्सेस

New Jio recharge plans : जिओ टेलीकॉम कंपनी द्वारा हाल ही में अपना नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग एवं डाटा प्लान,jio एप्स का एक्सेस, इंटरनेट डाटा, वॉयस कॉल आदि अनेक सुविधा दे रही है, यह सस्ता डाटा प्लान युवाओं एवं आम लोगों के लिए किफायती हाइ स्पीड डाटा दे रही है।

यदि आप भी हाइ स्पीड डाटा कम कीमत पर कॉलिंग सुविधा के साथ साथ इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप 175 रूपए के jio के इस प्लान का लाभ ले सकते है। यह खास प्लान jio द्वारा उन लोगों हेतु लॉन्च किया है जो कम समय में अधिक एवं हाइ स्पीड डाटा प्लान लेने का सोच रहे हैं। इस प्लान में आपको कई तरह के बेनिफिट्स मिल जाते हैं।

Jio recharge plans विशेष ?

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा:
Jio के इस नए 175 रूपए के प्लान में आप लोकल एवं एसटीडी कॉल कर सकते हैं, जिसकी वैधता अनलिमिटेड है, यानि उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क के बगैर किसी रोकटोक के अब वॉयस कॉल का लाभ ले सकते हैं।

Jio डाटा प्लान क्या रहेगा:

कंपनी के 175 रूपए के इस प्लान में आपको 14 दिन की वैलेडिटी दी जाएगी, जिसमें आप प्रत्येक दिन 2gb हाइ स्पीड डाटा 4जी के तहत ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आप रोजाना 100 मैसेज (SMS) का लाभ भी उठा सकते है। जिसमें किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

कंपनी दे रही ऐप्स पर फ्री एक्सेस

Jio के इस रिचार्ज प्लान में आपको jio द्वारा अपनी पेरेंट कंपनी ऐप्स जैसे jio tv,jio cinema, jio cloud आदि पर फ्री एक्सेस दे रही है, यानि अतिरिक्त इन एप्स हेतु भी अब शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इस एप्स का लाभ आप मनोरंजन एवं टीवी जैसी फ्री सुविधा ले सकते हैं।

यह प्लान उन लोगों के लिए और भी खास साबित होगा जो बैकअप हेतू सिम कार्ड का use करते हैं, क्योंकि कई बार प्लान समाप्त हो जाता है तो अस्थाई तौर पर इस प्लान का उपयोग कर सकते हैं। एवं जो लोग बेहतर कामकाज में है वह भी इस अनलिमिटेड कॉल सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *