Haryana Adarsh village list: हरियाणा प्रदेश के कुल 29 गांव में करोड़ों के विकास कार्य शुरू होते ही किस्मत बदलने वाली है, दरअसल हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नए 29 आदर्श विलेज (आदर्श गांव) बनाने का फेसला किया गया है। क्या है योजना एवं क्या क्या विकास कार्य होंगे, और नए आदर्श गांव कौन से बनाए जाएंगे आइए लिस्ट में संपूर्ण जानकारी देते हैं.
Adarsh village । आदर्श गांव में क्या होंगे नए काम और क्या है योजना?
हरियाणा सरकार द्वारा नए आदर्श विलेज बनाने की योजना बनाई हुई है, जिसमें कई गांव पहले से ही आदर्श गांव बनाए जा चुके हैं, अब प्रदेश में 29 नए आदर्श गांव बनाने की और कदम उठाया है, सरकार आने वाले दिनों में और भी कई आदर्श गांव बनाएगी, सरकार का कहना है कि अब सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपए की राशि इस योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल करने हेतू देगी, एवं प्रत्येक गांव की ग्राम पंचायत को इस योजना के तहत सौर पंचायत बनाएगी।
किन गांव को बनाया जाएगा आदर्श गांव क्या है शर्त?
आदर्श गांव बनाने हेतू सरकार ने कुछ शर्ते निर्धारित की है जिसको पूरी करने वाली पंचायत ही इस योजना में शामिल की जाती है, सरकार साल 2011 की जनगणना के अनुसार जो ग्राम पंचायत 5 हजार की जनसंख्या से अधिक है, उन्हें ही इस योजना में शामिल किया जाता है, अब सरकार इस योजना के तहत झज्जर जिले की कुल 29 ग्राम पंचायत शामिल की गई है जिन्हें आदर्श गांव बनाएगी जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है ..
- गुभाना
- गोच्छी
- बामनोली
- बिरधाना
- खेड़ी खुम्मार
- अकेहड़ी मदनपुर
- मातन
- बराही
- कानौंदा
- साल्हावास
- खरहर
- मेहराणा
- बिरोहड़
- भापड़ौदा
- बहु
- पाटोदा
- आसौदा टोडरान
- खानपुर खुर्द
- दुजाना
- बुपनिया
- दुलहेड़ा
- बहराणा
- मातनहेल
- रोहद
- माजरा डी
- मांडोठी
- बादली
- छारा
- डीघल गांव
सोलर मॉडल गांव बनने हेतू प्रतिस्पर्धा
हरियाणा में झज्जर जिले के DC श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने इसके बारे में जानकारी दी कि इस समय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चला रही है, इसके तहत प्रदेश में प्रत्येक जिले के अंदर एक आदर्श सोलर मॉडल गांव भी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, इसका लाभ लेने हेतू जिले के गांव में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 3 जून से शुरू की गई है, जो आगामी 6 महीने यानि 2 दिसंबर 2025 तक जाती रहेगी, इस योजना में जो गांव बेहतर प्रदर्शन करेगा, उस गांव को ही सोलर मॉडल गांव हेतू चयनित किया जाएगा, एवं आगामी समय में सौर ऊर्जा हेतु विकास के कार्य इस गांव में किया जायेंगे।
आदर्श सोलर मॉडल गांव को क्या क्या मिलेंगे लाभ
इस बारे में झज्जर के ADC श्री जगनिवास ने कहा कि सौर ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, के अलावा प्रधानमंत्री कुसुम योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट, एवं प्रधानमंत्री कुसुम सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम आदि कई योजनाएं शामिल की गई हैं, जिनका लाभ इस योजना के तहत भी मुहैया करवाया जाएगा। सबसे पहले इन गांव को ही लाभ मिलेगा।
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 👉 ज्वाइन करें
निष्कर्ष: रोजाना वेबसाइट पर ताजा खबर, अनाज मंडी भाव, खेती बाड़ी, किसान योजनाओं ट्रैक्टर गाड़ी स्कूटर होंडा मोटर वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन, मोबाइल फोन, हरियाणा की खबरें, राजस्थान की खबरें, मध्य प्रदेश की खबरें, लेटेस्ट न्यूज़, मौसम की जानकारी समाचार एवं अन्य जानकारी वेबसाइट पर चेक करें।