Electric cars: भारतीय मार्केट में पिछले महीने यानि मई में इलेक्ट्रिक सवारी कार की बिक्री में बड़ा जंप दिखाई दिया इस दौरान एक माह में ही e कारों की बिक्री अपने रिकॉर्ड स्तर यानी 12304 कारें बिक गई, FADA की रिपोर्ट के मुताबिक यह भारतीय मार्केट में ई कारों की बिक्री में 4 फीसदी अधिक बिक्री में बढ़ोतरी है।
FADA यानि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष मई माह में रिटेल कारों की सेल में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है, एवं इस एक महीने में ही कारों की बिक्री बढ़कर 12304 तक पहुंच गई है। यानि लगातार ई पैसेंजर कारों की बिक्री में लगातार रफ्तार पकड़ रही है।
बीते वर्ष इसी माह यानि मई 2024 में में ई कारों की बिक्री सिर्फ 8029 थी जो एक वर्ष बाद यानी इस साल मई 2025 में बढ़कर 12304 पर पहुंच गई, इस प्रकार एक वर्ष में ही 53 फीसदी तक का बड़ा जंप दिखाई दिया, वही बीते एक माह अप्रैल में 12233 की बिक्री हुई जो मई माह में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी रही। यानि अब 100 कारों में से 4 कारें अब इलेक्ट्रिक की और बढ़ रही हैं एवं जमकर e कारों का क्रेज बढ़ रहा है।
या यू कहे कि यह बढ़ती e कारों का क्रेज है जो ग्राहकों को अपनी और आकृषित कर रहा है, ग्राहक लगातार पैट्रोल डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक कारों की खरीद कर रहे हैं। हालांकि FADA का कहना है कि आगामी समय में ई व्हीकल सेक्टर को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर भारत में सस्टेनेबल एवं ग्रीन ट्रांसपोर्ट की और बड़ा कदम बढ़ा रही है।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां पर क्लिक करें