Electric Buses IN Haryana: हरियाणा में पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम श्री नायब सैनी द्वारा प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है, बीते दिन पर्यावरण दिवस के मौके पर हरियाणा के चरखी दादरी जिले में कुल 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर अन्य गंतव्य स्थानों हेतू रवाना की गई। इसी दौरान सीएम का कहना है कि हरियाणा में कुल 375 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 11 नगर निगमों में किया जाएगा।
हरियाणा में नई इलेक्ट्रिक बसों को रवाना करने के दौरान कहा कि आगामी दिनों में कुल 375 नई इलेक्ट्रिक बस की खरीद की जाएगी, वही इससे पहले 9 नगर निगम में कुल 45 बसे पहले से ही संचालित की जा रही है, इन नई बसों के संचालन से पर्यावरण को साफ सुथरा रखा जाए, ऐसा प्रदेश सरकार का उद्देश्य है, इससे प्रदेश खुशहाल होगा, एवं बसों का संचालन सस्ता भी होगा।
इस समय हरियाणा में अधिकतर बसे अनेक रूटों पर संचालन की जा रही है जो ज्यादातर डीजल आधारित है, इससे प्रत्येक वर्ष पर्यावरण को काफी नुकसान होता है, नायब सैनी का कहना है कि आगामी 2026 तक सरकार का लक्ष्य 450 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रदेशभर में किया जाएगा, वही कुछ वर्षों में हरियाणा राज्य परिवहन में भी 30 फीसदी तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। हालांकि अभी 450 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रमुख शहरों में प्राथमिक चरण में किया जाएगा, वही आगामी चरण में इसे और बढ़ाया जाएगा।
देखे 👉 Haryana News: BPL कार्ड धारक को सरकार का झटका अचानक 4 लाख परिवारों हुए बाहर देखे, जिलानुसार लिस्ट
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 यहां क्लिक करें