राजस्थान में आज सुबह से ही प्रदेश में लू चलने लगी है, प्रदेश में कल बीकानेर चुरू पिलानी अलवर समेत 12 शहरों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा, वही गंगानगर जिला ऐसा रहा जहां बीते दिन लगातार दूसरे दिन भी तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, मौसम विभाग के अनुसार गंगानगर जयपुर बाड़मेर चूरू कोटा समेत कई जिलों में आज सुबह से ही लू का प्रकोप शुरू हो गया है। वही राजस्थान में आगामी 5 दिनों का मौसम अपडेट के अनुसार लू का रेड एवं येलो अलर्ट जारी किया है।
5 दिन का राजस्थान का मौसम अपडेट
बीते दिन यानि कल का मौसम प्रदेश के करोली चितौड़गढ़ जयपुर सहित अन्य शहरों में कल लू की चपेट में रहे। लगातार तापमान प्रदेश में 44 से 47 के बीच पहुंच गया है, मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों में भी प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर तेज लू चलने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी सप्ताह तक कोई भी गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही वही आज हनुमानगढ़ एवं गंगानगर जिले मुख्य रूप से भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक को क्रॉस कर सकता है, वही बीकानेर एवं चुरु जिले में आज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जैसलमेर, धौलपुर, भरतपुर अलवर झुंझनू में आज गर्मी का येलो अलर्ट रहेगा। हालांकि प्रदेश के कोटा बारां एवं झालावाड़ में 12 जून की दोपहर बाद कही कही बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिससे उसके आसपास क्षेत्र में हल्की गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
10 जून आज का राजस्थान का मौसम
प्रदेश में आज यानी 10 जून को प्रदेश के गंगानगर एवं हनुमानगढ़ में गर्मी का रेड अलर्ट, चूरू एवं बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट एवं बूंदी कोटा जैसलमेर झुंझनू अलवर भरतपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 जून का राजस्थान का मौसम
प्रदेश में कल यानी 11 जून को राजस्थान के हनुमानगढ़ एवं गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट एवं बीकानेर चुरू झुंझनू अलवर भरतपुर धौलपुर करौली जैसलमेर आदि जिलों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
12 जून का राजस्थान का मौसम
प्रदेश में 12 जून को हनुमानगढ़ एवं गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट एवं बीकानेर चुरू झुंझनू अलवर भरतपुर धौलपुर करौली जैसलमेर आदि जिलों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
13 जून का राजस्थान का कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में 13 जून को भी उतरी एवं पश्चिमी भागों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी रहेगा, इनमें कई जिले जैसलमेर बीकानेर चुरू हनुमानगढ़ गंगानगर भरतपुर झुंझनू अलवर धौलपुर करौली आदि प्रमुख हैं।
14 जून का राजस्थान का मौसम
प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप आगामी 5 दिन भी जारी रहेगा, प्रदेश के कोटा बारां एवं झालावाड़ में 13 जून को दोपहर बाद कहीं कही हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। वही अन्य क्षेत्रों में गर्मी जारी रहेगी।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां पर क्लिक करें